September 8, 2025

रायपुर/दुर्ग…. छत्तीसगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 388 किलो गांजा जब्त किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में कुम्हारी पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने 95 हजार रुपये नकद, 25 लाख रुपये मूल्य का कंटेनर और 51 लाख रुपये का अन्य सामान भी जब्त कर कुल 1.53 करोड़ रुपये का माल कब्जे में लिया। गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि मास्टरमाइंड ‘शाहिद’ की तलाश जारी है।

टोल प्लाज़ा पर बिछा जाल
7 सितंबर की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर से दुर्ग की ओर गांजा लेकर एक कंटेनर जा रहा है। इसके बाद कुम्हारी टोल प्लाज़ा पर पुलिस ने जाल बिछाकर वाहन नंबर NL01-AH-9524 को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर गांजा बरामद हुआ और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया।
ड्राइवर का कबूलनामा
गिरफ्तार ड्राइवर उमेश यादव (46), निवासी मधुबनी, बिहार ने पूछताछ में स्वीकार किया कि कंटेनर कोलकाता से रवाना हुआ था। उड़ीसा के देवघर में 13 बोरी गांजा लोड कर उसे नागपुर ले जाना था। वहां ‘शाहिद’ नामक व्यक्ति को यह खेप सौंपनी थी। उसने बताया कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई खेप डिलीवर की जा चुकी