
सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी को किया तत्काल गिरफ्तार
थाना–सिविल लाइन
जिला–बिलासपुर

थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक के नीचे स्थित पान ठेले के अंदर एक युवती अपने छोटे भाई के साथ बैठी थी। उसी दौरान दो युवकों ने वहाँ आकर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया,जिस पर पास खड़े युवक ने विरोध करते हुए आरोपियों को वहाँ से भगाया , जिस पर आरोपी तत्काल वहाँ से भाग गए। किंतु कुछ समय पश्चात पुनः लौटकर युवती से विवाद करते हुए हाथ में रखे पेट्रोल को उस पर फेंककर आग लगाने का प्रयास किया, जिससे युवती की हथेली में हल्की चोट आई। युवती को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहाँ उसकी स्थिति सामान्य है। घटना के संबंध में थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।