
बिलासपुर। मुंगेली नाका चौक के पास मंगलवार दोपहर को वाहन ओवरटेक को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट और चाकू चलने की घटना सामने आई। कांग्रेस की सभा के चलते भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति थी। इस दौरान दोनों गुट के युवक एक-दूसरे से भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि एक-दूसरे पर चाकू चलाने की भी नौबत आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों पक्षों के युवक भागने लगे। शाम होते-होते पुलिस ने जांच-पड़ताल कर 8 आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाना लाकर पेश किया।

घटना की पूरी कहानी इस प्रकार है कि मंगलवार को मुंगेली नाका चौक ग्रीन गार्डन के पास कांग्रेस सभा का आयोजन हुआ था। सभा के चलते भारी भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। इसी बीच कुछ युवक अपनी गाड़ियों को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे। तभी दो गुटों में ओवरटेक को लेकर तीखा विवाद शुरू हो गया। दोनों गुट के युवक एक- दूसरे से गाली गलौच करने लगे और फिर हाथापाई में भी उतर आए। विवाद पुलिस की मौजूदगी में और ज्यादा उग्र हो गया। देखते ही देखते दो युवक चाकू निकालकर एक-दूसरे पर हमला करने लगे।
इस घटना में एक युवक के हाथ में चोटें भी आई हैं, जबकि अन्य को मामूली चोटें लगीं। घटना के बाद आरोपी युवक पुलिस की मौजूदगी में भाग निकले। लेकिन सख्त कार्रवाई के निर्देश पर पुलिस ने शाम तक पूरे मामले की गहनता से जांच की। इसके बाद दोनों पक्षों के कुल 8 आरोपित युवकों को पकड़ कर थाने लाया गया। डॉक्टरी जांच के बाद सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। ओवरटेक को लेकर विवाद की आड़ में आपसी झगड़ा हिंसक रूप ले चुका था। सभी आरोपीयो
खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे हालात न बनें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है। जनता ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा सुनिश्चित करने और ऐसे विवादों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। आगे की कार्रवाई के तहत आरोपी युवक कोर्ट में पेश किए जाएंगे। पुलिस यह भी बता रही है कि किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।