
रायपुर/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पदस्थ एसडीओपी याकूब मेमन पर गंभीर दुष्कर्म का आरोप सामने आया है। यह मामला पुलिस महकमे में हड़कंप मचाने वाला है, क्योंकि आरोप सीधे तौर पर एक उच्च पुलिस अधिकारी पर लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत सीधे सरगुजा रेंज के आईजी को सौंपी थी। इसके बाद प्राथमिक जांच के आधार पर अंबिकापुर में जीरो एफआईआर दर्ज की गई और मामले को आगे की विवेचना के लिए रायपुर स्थानांतरित कर दिया गया। रायपुर के टिकरापारा थाने में एसडीओपी याकूब मेमन के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है।

सूत्रों के मुताबिक, याकूब मेमन और पीड़िता के बीच पुराना परिचय रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़िता कुछ समय तक टिकरापारा स्थित याकूब मेमन के मकान में किराएदार के रूप में रहती थी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। आरोप है कि बलरामपुर में याकूब मेमन की पदस्थापना के बाद भी पीड़िता उनके संपर्क में रही और वहां आना-जाना जारी रखा। अब पीड़िता ने उन पर न केवल दुष्कर्म बल्कि ब्लैकमेल करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में की जाएगी। सबसे पहले पीड़िता का विस्तृत बयान दर्ज किया जाएगा। उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपों और उपलब्ध साक्ष्यों की गहन पड़ताल कर रही है।