
बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे युवा साथी भविष्य का राजनीतिक सितारा ग्राम पंचायत उमरिया सरपंच सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर युवा प्रभाग मिडिया प्रभारी भाई मोहन मरावी जी के सड़क दुघर्टना में घायल हो गया था जिनके ईलाज रामकृष्ण हास्पिटल मंगला चौक बिलासपुर में 2 दिनों तक चला उसके हालत को देखते हुए एम्स में भर्ती किया गया था लेकिन ईलाज के दौरान आज दोपहर अंतिम सांस लिया हमारे बीच नहीं रहे भाई मोहन मरावी जी युवाओं के लिए प्रेणा था युवा अवस्था में सरपंच पद में पहुंच कर उमरिया जैसे गांव में अपने कर्तव्य निष्ठा का लोहा मनवाया है ऐसे युवा का हमारे बीच से इस तरह जाना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षती है
विनम्र पेनाजंली भावभीनी श्रद्धां सुमन सेवा जोहार