
महिला बाल विकास अधिकारी कार्यालय के सामने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने किया देर शाम जमकर हंगामा
अपनी समस्याओं को लेकर महिला बाल विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचे आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ से जब कार्यक्रम अधिकारी ने दुर्व्यवहार किया तो आक्रोशित महिलाओं ने कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया।
दरअसल हाल ही में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान कार्ड बनाने का एक नया काम विभाग द्वारा दे दिया गया है जबकि महिलाओं का कहना है कि उनके पास कई विभागों के काम पहले से ही है ,एवं इसकी ट्रेनिंग देर शाम तक की दी जा रहा है, जिससे महिलाए अपना घर का कोई काम नहीं कर पा रही है ,जिस समस्या को ले कर अधिकारियों से चर्चा करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आधिकारियों से बात करने कार्यालय पहुंची हुई थी लेकिन जब जिला कार्यक्रम सुरेश सिंह ने उनको उंगली दिखा कर दुर्व्यवहार किए तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नजर हो गए और जमकर हंगामा एवं नारेबाजी करने लगे। बाद में अधिकारियों ने बात कर मामला को शांत कराया।