
बिलासपुर –मंगलवार की शाम को सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर इलाके में स्थित नाले में एक युवक का शव तैरते हुए मिला।सूचना के बाद घटना स्थल पर सरकंडा पुलिस पहुंच कर नाले से शव को बहार निकाला।जहां मृतक की पहचान बरेली गांव सीपत थाना क्षेत्र निवासी अमित वस्त्रकार के रूप में हुई।उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।जो पेशे से शहर की एक निजी होटल में गाड़ी चलाने का काम करता है।

वही इस घटन के सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में आस पास से लोग वहां जमा हो गए।इस मामले को लेकर सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।फिलहाल हादसा की आशंका ज्यादा लग रही है।क्योंकि मृतक शराब पीने का आदि था,और अत्यधिक शराब के नशे में होने से वह नाले गिरने की वजह से मौत होने का अंदेशा जाहिर हो रहा है।बहरहाल पुलिस अपनी जांच कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।वही आसपासके लोगो से जानकारी इक्कठा की जा रही है।
Anytimes news founder pranjal Mukesh anand