
तीन अलग अलग चाकूबाजी में दो मामले में आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….. महिला के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमले का आरोपी पुलिस पकड़ बाहर….

11, 2025Last Updated: January 11, 2025
2 minutes read
बिलासपुर–बीते दो दिनों से सरकंडा क्षेत्र में तीन अलग अलग चाकूबाजी से सनसनी मची हुई है।इन घटनाओं ने क्षेत्र में पुलिसिंग को लेकर किए जा रहे दावे की पोल खोल दी।लेकिन वही सरकंडा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों के विश्वास को जितने और अपनी पुलिसिंग को बेहतर करते हुए तीन में से दो चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।दो चाकूबाजी में घटना में एक नाबालिक बालक सहित तीन लोगों को पकड़कर हिरासत में लिया गया है।
https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-6845490887439329&output=html&h=325&adk=1221122566&adf=3134135757&w=390&abgtt=6&lmt=1736620146&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=3289969216&ad_type=text_image&format=390×325&url=https%3A%2F%2Fdaauji.com%2Funcategorized%2Fpolice-arrested-the-accused-in-two-cases-in-three-separate-stabbing-cases-police-arrested-the-accused-of-brutal-knife-attack-on-a-woman%2F&fwr=1&pra=3&rh=300&rw=360&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=27&dt=1736620146568&bpp=2&bdt=4693&idt=-M&shv=r20250108&mjsv=m202501070101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D45a5bdbc44175859%3AT%3D1735564099%3ART%3D1736620146%3AS%3DALNI_MZJPC-k9175T2qAqC7DF4jC5zmQ6g&gpic=UID%3D00000fc6b1bed0c0%3AT%3D1735564099%3ART%3D1736620146%3AS%3DALNI_MZFgrP_M3HBF33yYSF3F2dUa6wN8Q&eo_id_str=ID%3Df73b1eaeac978afa%3AT%3D1735564099%3ART%3D1736620146%3AS%3DAA-AfjZBxksKxR8-jHPPVw5nVNLO&prev_fmts=0x0%2C390x325&nras=3&correlator=3744659935714&frm=20&pv=1&u_tz=330&u_his=2&u_h=844&u_w=390&u_ah=844&u_aw=390&u_cd=32&u_sd=3&adx=0&ady=1765&biw=390&bih=664&scr_x=0&scr_y=606&eid=95349404%2C95335247%2C95347433%2C95348347&oid=2&pvsid=3506937913714740&tmod=675878448&nvt=1&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C390%2C0%2C390%2C844%2C390%2C664&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&bz=1&ifi=3&uci=a!3&btvi=1&fsb=1&dtd=3

पहली घटना प्रार्थी विजय कुमार श्रीवास पिता स्व. शत्रुहन प्रसाद श्रीवास उम्र 43 वर्ष निवासी स्कूल चौक चिंगराजपारा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके नाबालिक जुड़वा बच्चे 9 वीं कक्षा तक पढ़ाई कर छोड़ दिये हैं, पढ़ाई के दौरान ही रोहन साहू और उसके दोस्तों के साथ विवाद हुआ था जिससे वे लोग रंजिश रख कर दिनांक 10.01.2025 के सुबह करीब 10.00 बजे रोहन उर्फ पिंटू साहू अपने साथी के साथ मिलकर पूर्व रंजिश पर से इसके जुड़वा बच्चों को जान से मारने के नियत से चाकू से मारकर गंभीर चोंट पहुंचाये हैं, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल भर्ती किये हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के दिशा निर्देशन में टीम तैयार कर तत्काल आरोपियों की पता तलाश कर राजकिशोर नगर में घेराबंदी कर आरोपी रोहन उर्फ पिंटू साहू को पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने नाबालिक साथी के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया, जिससे आरोपी रोहन उर्फ पिंटू साहू एवं उसके साथी नाबालिक विधि से संघर्षरत् बालक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी 01. रोहन उर्फ पिंटू साहू पिता आनंद साहू उम्र 18.4 वर्ष निवासी प्रभात चौक चिंगराजपारा सरकण्डा।02. विधि से संघर्षरत् नाबालिक बालक को गिरफ्तार किया।