
गिरोह के सदस्य एटीएम शटर बॉक्स पर एक विशेष प्रकार की पट्टी चिपकाते थे। ग्राहक जब पैसे निकालने आते थे, तो नोट पट्टी के कारण फंस जाते थे। ग्राहक को लगता था कि पैसे नहीं निकले और वे वहां से चले जाते थे। इसके बाद आरोपी पट्टी हटाकर चोरी किए गए पैसे निकाल लेते थे।

इस तरह पकड़े गए आरोपी…
11 जनवरी को बापजी पार्क स्थित एसबीआई एटीएम में पैसे निकालने आए एक व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दी। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल और एसीसीयू प्रभारी अनुज कुमार के निर्देशन में टीम ने कार्रवाई शुरू की। एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनके आधार पर आरोपियों का सुराग मिला।
पुराना बस स्टैंड, इमलीपारा के पास स्वीफ्ट डिज़ायर कार (सीजी 06 जीजेड 5129) में घूम रहे आरोपियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार:
1. निलेश चंद्रवंशी (31) निवासी विकास नगर, सिविल लाइन।
2. विरेंद्र कुमार सूर्यवंशी (38) निवासी हेमू नगर, तोरवा।
3. महेंद्र कुमार पटेल उर्फ रितेश (28) निवासी दयालपुर, सारंगढ़।
4. योगेश पटेल (22) निवासी दयालपुर, सारंगढ़।
इन सामग्री को किया जब्त…
वहीं पुलिस ने आरोपियों से चोरी के नकदी 30,000 रुपए, घटना में उपयोग की गई स्वीफ्ट डिज़ायर कार, एटीएम शटर बॉक्स पर लगाने वाली 3 पट्टियां भी जब्त की गई। सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने शहर के कई एटीएम में इसी तरीके से चोरी की है।