
वार्ड क्रमांक 30 गोडपारा से एक अलग चेहरा श्रवण श्रीवास्तव सुख और दुख दोनों में 24 घंटा खड़े रहने वाले श्रवण श्रीवास्तव को उनके वार्ड से अच्छा समर्थन और समस्याओं को दूर करने के कारण वार्ड क्रम 30 के लोग उनको खुद ही चुनना चाहते हैं

बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 30, पं. मुन्नूलाल शुक्ल नगर गोडपारा में ओबीसी आरक्षण लागू होने के बाद कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद के लिए प्रबल दावेदार के रूप में श्रवण श्रीवास्तव का नाम सामने आया है। श्री श्रीवास्तव 1994 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय है और प्रत्येक चुनाव में बुथ स्तर पर सक्रिय भागीदारी निभाते आ रहे है। श्रवण श्रीवास्तव सिर्फ पार्टी ही नहीं बल्कि वार्ड और समाज में भी अपनी पकड़ रखते है। उनकी सक्रियता और राजनीतिक कौशल उन्हें अन्य प्रत्याशियों से अलग बनाता है। स्थानीय समस्याओं को भी गहराई से समझते हैं और उनके समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। श्रवण श्रीवास्तव की तैयारी और दृष्टिकोण पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी को लेकर वे पूरी तरह से सक्रिय हैं। उनका कहना है कि वह क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उनका कहना है कि ओबीसी आरक्षण के लागू होने से समाज के पिछड़े वर्गों को राजनीतिक सशक्तिकरण का अवसर मिलेगा।

श्रवण श्रीवास्तव के पिता रमेश श्रीवास्तव (मुन्ना टेलर) भी कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता है वे 1974 में कांग्रेस सेवादल के जाबांज सिपाही के रूप में सक्रिय भागीदारी निभाते आए है विगत 50 वर्षों से प्रत्येक चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिये प्रचार प्रसार करते है। 1974 में तात्कालीन विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री म.प्र शासन स्व. डॉ श्रीधर मिश्र द्वारा सेवादल जिला अधिकारी के रूप में उनकी नियुक्ति हुई इस पद के साथ लगातार कांग्रेस पार्टी को नगर में मजबूती प्रदान करते रहे है।