
बिलासपुर। कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद पार्टी में जमकर हंगामा मचा हुआ है। प्रदेश कार्यालय से लेकर जिला मुख्यालय में दावेदारों का गुस्सा फूटने लगा है। पीसीसी चेयरमैन का पुतला फूंकने के बाद अब नेताओं ने शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों पर जमकर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता एवं मेयर के प्रत्याशी त्रिलोक श्रीवास ने दोनों अध्यक्षों पर पार्टी का लुटिया डुबाने और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के इशारे पर टिकट बांटने का आरोप लगाया है।
मेयर पद के दावेदार कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के साथ सांठगांठ करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विजय केशरवानी भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं। पूर्व पार्षद तैय्यब हुसैन ने भी त्रिलोक की तर्ज पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय पर जमकर आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि पैसा लेकर टिकिट देने और बेचने का काम किया है ।जिनके कारण आज बिलासपुर शहर में कांग्रेसियों में।आक्रोश बना हुआ है।इसकी शिकायत प्रदेश स्तर पर नहीं बल्कि दिल्ली में भी की जाएगी।
