
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 13 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचेंगे प्रयागराज
मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद ने प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन का किया निरीक्षण
रायपुर, 12 फरवरी 2025 – मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद ने आज प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन (मंडप) का दौरा किया और छत्तीसगढ़ से कुंभ स्नान हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल और संचालक श्री अजय अग्रवाल भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद ने रायपुर के रावणभाठा से आए बच्चों, आर्यन और टकेश्वर से मुलाकात की और महाकुंभ में उनके अनुभवों के बारे में जाना। बच्चों ने भोजन और नाश्ते की गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने कांकेर से आए श्रद्धालुओं से भी चर्चा की, जिन्होंने सुविधाओं को उत्तम बताते हुए मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 13 फरवरी (गुरुवार) को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। इस दौरान राज्य के मंत्रीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उनके साथ रहेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद छत्तीसगढ़ पवेलियन पहुंचकर छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
छत्तीसगढ़ पवेलियन: श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं
https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?us_privacy=1—&gpp_sid=-1&client=ca-pub-8639621021283640&output=html&h=325&adk=1892180933&adf=655852513&pi=t.aa~a.1381849204~i.17~rp.4&w=390&abgtt=7&lmt=1739385487&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=4918478240&ad_type=text_image&format=390×325&url=https%3A%2F%2Fnewsaction.co.in%2Farchives%2F114856&host=ca-host-pub-2644536267352236&fwr=1&pra=3&rh=275&rw=329&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=27&dt=1739385484919&bpp=2&bdt=3496&idt=-M&shv=r20250210&mjsv=m202502110101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D33adac584af02ac0%3AT%3D1738862639%3ART%3D1739385466%3AS%3DALNI_Mayqk_fYYshf7E3xFelk_GBrtSESw&gpic=UID%3D0000102bf564128f%3AT%3D1738862639%3ART%3D1739385466%3AS%3DALNI_MZ6FdTOVGHH4l6hA4lEy4rXVF6Vvg&eo_id_str=ID%3D990c843ae0c44c83%3AT%3D1738862639%3ART%3D1739385466%3AS%3DAA-AfjZp3TqeFeWKR0smmJA8XB6J&prev_fmts=0x0%2C390x325%2C390x663&nras=4&correlator=7622053406373&frm=20&pv=1&u_tz=330&u_his=6&u_h=844&u_w=390&u_ah=844&u_aw=390&u_cd=32&u_sd=3&adx=0&ady=2743&biw=390&bih=663&scr_x=0&scr_y=998&eid=31090269%2C42532523%2C95352068%2C31090389%2C95347433&oid=2&pvsid=2552071848123734&tmod=1883412795&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fnewsaction.co.in%2Farchives%2Fcategory%2F%25e0%25a4%259b%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25a2%25e0%25a4%25bc-2&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C390%2C0%2C390%2C844%2C390%2C780&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&bz=1&ifi=4&uci=a!4&btvi=1&fsb=1&dtd=2578

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन (मंडप) तैयार किया गया है। इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करना है, जिससे वे धार्मिक यात्रा को आत्मिक शांति और भक्ति भाव के साथ पूरा कर सकें। यहां राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग ठहरने की सुविधा उपलब्ध है।
