
बिलासपुर, फरवरी, 17/2025
आबकारी विभाग ने पकड़ी हरियाणा की ब्रांडेड शराब… 10.5 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त…
बिलासपुर आबकारी विभाग ने हरियाणा की ब्रांडेड शराब पकड़ी है। 10.5 लीटर अंग्रेजी शराब को हरियाणा के युवक से जप्त किया गया है युवक पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना तोरवा अंतर्गत बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास अन्य राज्य की अंग्रेजी शराब को पकड़ा है मुखबिर से सूचना मिली थी रायगढ़ निवासी संदीप कुमार हरियाणा से शराब यहां बेचने लाया है सूचना पर आबकारी विभाग ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 12 नग रेड लेबल तथा 02 नग बलेंडर्स प्राइड व्हिस्की कुल 10.5 लीटर अंग्रेजी शराब (हरियाणा प्रांत की ) शराब बरामद की गई है आरोपी की विरुद्ध 34(1)(क),34(2),36, 59(क)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस पूरी कार्रवाई में सहा जिला आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा, आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शुक्ला, मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, निरंजन दड़सेना,आरक्षक गौरव स्वर्णकार, सिद्धार्थ श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही।