
देवेंद्र यादव की बड़ी मुश्किलें… सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद फिर एक मामले में दर्ज हुई FIR…
कांग्रेस नेता और विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें थम नहीं रही है लगातार उन पर मामले दर्ज हो रहे है, 2 दिन पहले ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बलौदा बाजार हिंसा मामले में जमानत मिली है, बेल के बाद बाहर आते ही फिर से उन पर एक FIR दर्ज कर दी गई है। देवेंद्र यादव के अलावा उनके 12 समर्थक जिनमें सुबोध हरितवाल, शांतनु झा, आकाश शर्मा, शोएब ढेबर, अतीम मेमन, फराज, फरीदन खोखर, अनवर हुसैन, शेख वसीम, नीता लोधी, बाबी पांडे, शिबली मेराज खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अभी इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गंज थाने के निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह की शिकायत पर ये FIR दर्ज की गई है। मामले में पुलिस की जांच जारी है

दरअसल चर्चित बलौदा बाजार हिंसा कांड में कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव को सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिली है कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया है। निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह अपनी शिकायत में कहा है कि जेल से बाहर आते ही देवेंद्र यादव के सैकड़ों समर्थक भी उन्हें जेल से लेने पहुंचे थे रैली की शक्ल में भीड़ चल रही थी जेल के बाहर ही समर्थक जमकर नारेबाजी करने लगे और मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया।

देवेंद्र यादव के 4/5 सौ समर्थक पहुंचे थे जहां फाफाडीह चौक से कचहरी चौक तक लम्बा जाम लग गया और राहगीरों को आने जाने में जाम से परेशानी उठानी पड़ी। जाम की वजह से एंबुलेंस और यात्री बसे भी फंसी रही। मौके पर ही देवेंद्र यादव वाहन पर चढ़ कर भाषण देने लगे। पुलिस ने यातायात बाधित ना हो इसके लिए उनके समर्थकों से कई बार अपील की लेकिन भीड़ नहीं मानी। पुलिस ने इस घटना पर 126(2), 3(5) भा.न्या.सं. 2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।