
बिलासपुर। बिलासपुर जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर में एक अर्धजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। यह लाश रतनपुर थाना क्षेत्र के साधीपारा पहाड़ के नीचे पाई गई, जहां उसके आसपास खून भी फैला हुआ था।
ग्रामीणों ने दी सूचना, पुलिस जांच में जुटी
मिली जानकारी के अनुसार, शाम करीब 6:00 बजे जब ग्रामीण वहां पहुंचे, तो उन्होंने इस भयानक दृश्य को देखा और तुरंत रतनपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई।
नशे के बढ़ते कारोबार से अपराधों में इजाफा
पिछले कुछ महीनों से रतनपुर में नशे का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। नशीले पदार्थों की उपलब्धता आसान हो गई है, जिससे युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है और अपराधों में भी वृद्धि हो रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, रतनपुर थाने के नजदीक ही अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है, लेकिन रतनपुर पुलिस इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। कई बार शिकायतें होने के बावजूद अपराधियों के खिलाफ केवल मामूली कार्रवाई कर छोड़ दिया जाता है, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं।
हत्या के पीछे क्या है साजिश?
फिलहाल पुलिस शव की पहचान और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है और जल्द ही इस मामले में नई जानकारियां सामने आ सकती हैं।