
बिलासपुर शहर के धनंजय गोस्वामी जो अनेक हिन्दू संगठनों में सम्मिलित रहे हैं उन पर गुंडागर्दी करने व महिला शिक्षिका को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है ।
तालापारा निवासी धनंजय गोस्वामी उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व जूदेव परिवार से भी संरक्षित माने जाते हैं , उन पर श्री पद्माक्षी ग्लोबल पब्लिक स्कूल के परिसर में घुसकर अनावश्यक नारेबाजी व गुंडागर्दी का आरोप लगा है , उन पर आरोप यह भी है कि उन्होंने महिला शिक्षिका का पीछा किया व मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित किया , जिसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन की शिक्षिकाओं ने एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय मे जाकर किया ।
ज्ञात हो कि धनंजय गोस्वामी पर ये पहला आरोप नहीं है , कुछ समय पूर्व ही उन पर गौ रक्षक बताकर अवैध वसूली का भी आरोप लगा था , धनंजय गोस्वामी बिलासपुर नारी शक्ति संगठन का भी हिस्सा हैं जिसमे शहर की अनेक हिन्दू युवतियाँ व महिलाएं जुड़ी हुयी है , कुछ समय पूर्व ये भी सुनने मे आया था कि धनंजय गोस्वामी भोली भालीं युवतियों को अपनी पब्लिसिटी व पैसे उगाही के लिए ढाल बनाते हैं । साथ ही हिन्दू संगठन के भी कुछ लोग धनंजय गोस्वामी के खिलाफ किसी ना किसी प्रकरण में शिकायत करते आये हैं ।
चूँकि यह मामला स्कूल प्रबंधन और महिला शिक्षिका से जुड़ा है इसलिए देखना गौरतलब होगा कि धनंजय गोस्वामी पर क्या कार्यवाही होगी ॥