चिगराजपारा निवाशी कृष्णा दास ने बताया कि रात को 11 बजे मै अपने घर के पास खड़ा था तो एक युवक ने उसके घर के पास गाली गलौज कर रहा था मना करने पर वह उसे तलवार लेक जान से मारने के लिए दौड़ता रहा कृष्णा दास बचने के लिए वीडियो बनाते हुए अपने घर के अंदर घुस गया नहीं तो
ये वीडियो में साफ समझ आ रहा है कि आरोपी जान से ही मारना चाहता था घर में घुस जाने के कारण बाल बाल बचा
आरोपी नाबालिक है बताया गया जिसपे सरकंडा थाना ने अपनी कारवाही किया कृष्णा दास
थाना पहुंच कर वीडियो दिखने पर थाना में रहे प्रदीप यादव ने पूरा जानकारी लेके(FIR) कर के धारा 351/2
296 लगाया

घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपचारी बालक को हिरासत मे लिया… पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक से एक खतरनाक तलवार भी बरामद की है.. फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुट कर नाबालिक को इतनी लंबी तलवार मुहैया करवाने वाले की तलाश में जुट गई है।
