

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के चुचुहियापारा फ्लाई ब्रिज के पास स्थित मोमिनपारा में रविवार को एक बार फिर चाकूबाजी की खौफनाक घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, मोमिनपारा निवासी समीर अली और प्रिंस ओगरे के बीच पहले से रंजिश चल रही थी। रविवार को दोनों आमने-सामने हो गए और विवाद इतना बढ़ गया कि समीर ने प्रिंस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रिंस को पहले निजी अस्पताल और फिर सिम्स रेफर किया गया।
घायल के साथियों का गुस्सा फूटा, स्कूटी को लगाई आग
घटना के बाद प्रिंस के साथियों ने गुस्से में आकर समीर की एक्टिवा स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। आगजनी की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
आरोपी फरार, इलाके में डर का माहौल
थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि आरोपी समीर अली फरार है और उसकी तलाश जारी है। वहीं, एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में नशा और अपराध बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई कमजोर है।