23, 2025
बिलासपुर 23 अप्रैल 2025।बिलासपुर इंदु चौक स्थित पेट्रोल पंप पर मंगलवार रात उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब शराब के नशे में धुत एक युवक ने वहां कार्यरत कर्मचारी से मारपीट शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। युवक से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक मंझवापारा इलाके का निवासी है। मंगलवार रात करीब 9 बजे वह नशे की हालत में इंदु चौक स्थित पेट्रोल पंप पहुंचा। वहां तैनात कर्मचारी से उसने पहले गाली-गलौज की और फिर हाथापाई पर उतर आया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक बुरी तरह नशे में था और कर्मचारी से पैसों को लेकर विवाद कर रहा था। जब कर्मचारियों ने उसे शांत कराने की कोशिश की तो वह और उग्र हो गया।
घटना की सूचना तत्काल सिविल लाइन थाने को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और युवक को काबू में लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मंझवापारा निवासी बताया। पुलिस ने उसे तत्काल थाने ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।
सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस अब युवक के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।