

बिलासपुर कलेक्टर निगम आयुक्त बिलासपुर की पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सड़कों पर खुद निकाल कर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिलासपुर के लिंक रोड स्थित चिनार कॉम्प्लेक्स(जो अब वजीर अहमद कॉम्प्लेक्स नाम से जाना जाता है ) जिसमें अवैध तरीके से पार्किंग स्थल पर निर्माण कर बिल्डर द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है जिसके चलते दुकानदार रह वासियों को गाड़ी पार्किंग की समस्या से हर पल परेशान होना पड़ रहा है परिसर का मालिक बिना किसी डर के किसकी अनुमति से पार्किंग के लिए आरक्षित भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण कर कब्जा कर रहा है

जिसकी शिकार बिलासपुर नगर निगम आयुक्त से की गई है शिकायतकर्ताओं का आरोप है कई बार अवैध कार्य को रोकने के लिए जमीन मालिक को कहा गया पर अपनी ऊंची पहुंच होने का हवाला दिखाकर पार्किंग की जगह जागरण कब्जा किया जा रहा है जबकि निगम से इस परिसर के निर्माण के लिए अनुमति लेने के समय बिल्डर ने जो नक्शा पास करवाया था उसमें यह जमीन पार्किंग और आने जाने के रास्ते के लिए दर्शाया गया है

वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि पहले बिल्डर द्वारा नक्शे में हेराफेरी करते हुए कई अवैध निर्माण करवाए जा चुके हैं जिसकी शिकायत पहले भी निगम के अधिकारियों से की गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण बिल्डर के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और वह अपने मनमानी पर उतर आया है इतना ही यहां के फ्लैट भी जर्जर हो चुके हैं और कभी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन ना तो निगम के अधिकारी और ना ही बिल्डर द्वारा इस गंभीर मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया जिसके कारण कभी भी बड़ी जानहानि की आशंका बनी रहती है

फिलहाल शहर के लिए सबसे बड़ा अभिशाप पार्किंग समस्या को माना जाता है निगम के अधिकारियों पर भी आरोप लगाता रहा है कि उन्होंने शहर के कई इलाकों में परिसर का नक्शा पास करने में पार्किंग प्लान पर ध्यान नहीं दिया था जिसके कारण आज भी आम जनता को गाड़ी खड़ी करने के लिए पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ता है वही अब जिस तरह बशीर अहमद परिसर में पार्किंग बिल्डर द्वारा कब्जा किया जा रहा है और शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है उसके बाद से एक बार फिर निगम के अधिकारी कटघरे में खड़े नजर आ रहे हैं