
Bilaspur/एसएसपी ने फेरबदल करते हुए इंस्पेक्टर तोपसिंह नवरंग को कोटा थाना का प्रभारी बनाया है।इसी तरह सकरी थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत को रक्षित केंद्र भेजा व्या है जबकि प्रदीप आर्या को रक्षित केंद्र से सकरी थाना भेजा गया है।बता दे इसके पहले भी तोप सिंह कोटा के पदस्थ रह चुके है।

एक महिला आरक्षक समेत चार लोग हुए निलंबित
एसएसपी ने बताया कि विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन आपराधिक प्रकरणों में साक्षियों की उपस्थिति अपराधी के दोषसिद्धी के लिये आवश्यक है। साक्षियों की उपस्थिति को गंभीरता से लेते हुये तोरवा थाना के अपराध में साक्षी के उपस्थित नहीं होने की जांच पर तोरवा थाना में समंस,वारंट के संधारण में लापरवाही बरतने के लिये आरक्षक राजू सिन्हा, मनोज कुलमित्र एवं रोहित पाटले को निलंबित कर दिया गया है। इसी तरह पुलिस कार्यालय में इस कार्य करने के लिए गठित शाखा में कार्यरत महिला आरक्षक शोभा तिर्की को भी इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।कार्य में लापरवाही बरतने वाले इन आरक्षकों के विरूद्ध प्रारंभिक जांच उपरांत कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना,चौकी प्रभारियों को समंस,वारंटों की समय पर तमिली एवं उपस्थिति के लिए सख्त निर्देश दिये गये एवं इसमें लापरवाही पाये जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।