
बिलासपुर। बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर जमीन की अवैध खरीद-बिक्री का मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां खसरा नंबर 593 की भूमि को बिना किसी वैधानिक अनुमति के टुकड़ों में बेचा जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह जमीन कमल किशोर, रविकांत साहू, सतीश साहू, मनोज साहू, और जामिन बाई सहित अन्य व्यक्तियों के नाम पर दर्ज है।।बताया जा रहा है कि यह भूमि सिरगिट्टी मुख्य मार्ग पर रजक मोहल्ले में स्थित है, जो कांग्रेस पार्षद पुष्पेंद्र साहू के कार्यालय के पास है।

क्षेत्रीय सूत्रों के अनुसार, भूमाफिया बिना सरकारी स्वीकृति के इस भूमि की ऊंचे दामों पर बिक्री कर रहे हैं और मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। पटवारी रिकॉर्ड से यह स्पष्ट हुआ है कि किसी भी प्रकार की वैध अनुमति नहीं ली गई है, फिर भी प्लॉटिंग कर खुलेआम सौदे किए जा रहे हैं। यह मामला प्रशासनिक अनदेखी और नियमों के उल्लंघन का उदाहरण बन चुका है।
सरकारी नियमों की उड़ रही धज्जियां: सिरगिट्टी में खुलेआम जमीन की अवैध बिक्री, कांग्रेस पार्षद के दफ्तर के पास ‘भूमाफिया बाजार’, बिना अनुमति बिक…
बिलासपुर के कोनी में संघ कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ, 20 दिवसीय शिविर में 506 सहभागी…
लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने हुई ‘नकद उठाईगिरी’, 2 मिनट में बैग से 18 लाख की सफाई! CCTV में कैद हुआ शातिर चोर…
HomeUncategorizedसरकारी नियमों की उड़ रही धज्जियां: सिरगिट्टी में खुलेआम जमीन की अवैध…
Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़बिलासपुर
सरकारी नियमों की उड़ रही धज्जियां: सिरगिट्टी में खुलेआम जमीन की अवैध बिक्री, कांग्रेस पार्षद के दफ्तर के पास ‘भूमाफिया बाजार’, बिना अनुमति बिक रही जमीन, पार्षद ने जताई नाराज़गी, भूमाफियाओं के खिलाफ जल्द करेंगे शिकायत…
May 20, 2025

बिलासपुर। बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर जमीन की अवैध खरीद-बिक्री का मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां खसरा नंबर 593 की भूमि को बिना किसी वैधानिक अनुमति के टुकड़ों में बेचा जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह जमीन कमल किशोर, रविकांत साहू, सतीश साहू, मनोज साहू, और जामिन बाई सहित अन्य व्यक्तियों के नाम पर दर्ज है।।बताया जा रहा है कि यह भूमि सिरगिट्टी मुख्य मार्ग पर रजक मोहल्ले में स्थित है, जो कांग्रेस पार्षद पुष्पेंद्र साहू के कार्यालय के पास है।

क्षेत्रीय सूत्रों के अनुसार, भूमाफिया बिना सरकारी स्वीकृति के इस भूमि की ऊंचे दामों पर बिक्री कर रहे हैं और मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। पटवारी रिकॉर्ड से यह स्पष्ट हुआ है कि किसी भी प्रकार की वैध अनुमति नहीं ली गई है, फिर भी प्लॉटिंग कर खुलेआम सौदे किए जा रहे हैं। यह मामला प्रशासनिक अनदेखी और नियमों के उल्लंघन का उदाहरण बन चुका है।

वहीं इस मामले में पटवारी से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी तरह अवैध प्लाटिंग की जा रही है। और बार बार बुलाने पर भी भू स्वामी जानकारी नहीं दे रहे है। जिसके चलते पटवारी द्वारा एसडीएम तहसीलदार को इस अवैध प्लाटिंग का प्रतिवेदन दिया जा रहा है और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग करने के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही इस मामले में जल्द ही पंजीयन दफ्तर में भी इन खसरों नम्बर की भूमि की खरीद बिक्री में पूरी तरह रोक लगाने के लिए पत्र लिखा जाएगा।

प्लाटिंग करने वाले कांग्रेसी पार्षद पुष्पेंद्र के रिश्तेदार बताए जा रहे है । वहीं चुनाव के समय क्षेत्र में चल रहे तालाब की अवैध उत्खनन की शिकायत करने वाले पार्षद ने अभी तक अपने कार्यालय से लगी जमीन पर अवैध प्लाटिंग की शिकायत नहीं की है लेकिन अब इस अवैध प्लाटिंग की जल्द शिकायत करने की बात स्थानीय पार्षद ने कही है । जानकारी मिल रही है कि इस अवैध प्लाटिंग में अधिकांश प्लाट को बेच दिया गया है और भूस्वामी राजस्व अधिकारियों को टी एन सी अप्रूवल मिलने की झूठी कहानी सुनकर गुमराह करने की कोशिश में लगे हुए है ।