

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में एक ही दिन में तीन गंभीर अपराधों का खुलासा हुआ – 60 लाख की ऑनलाइन ठगी, व्यापारी से लूट और नशे का कारोबार करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
पहला मामला ऑनलाइन ठगी का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला को शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 59.88 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जहां पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ठगी में शामिल मोबाइल नंबरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना 13 मई को हुई, जब सेमरताल निवासी गन्ना व्यापारी विकास साहू से लूट की गई। वह अपने दोस्त गोपी साहू के साथ घर लौट रहे थे, तभी कुछ युवकों ने उनकी बाइक रोककर 25 हजार रुपये नकद और मोबाइल लूट लिया। कोनी पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है।
तीसरा मामला नशा तस्करी से जुड़ा है। ऊर्जा पार्क, राजकिशोर नगर में नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में फरार चल रहे रितुराज सिंह को सरकंडा पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही एक नाबालिग और एक अन्य आरोपी को पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने इनके पास से 10,725 रुपये मूल्य की 55 नग प्रतिबंधित कफ सिरप भी बरामद की थी।
लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने सभी मामलों में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।