
सड़क पर उठक बैठक के बाद जेल भेजा
शराबखोरी के विरोध पर वारदात, देर रात तक अभियान चलाकर हुई गिरफ्तारी
बिलासपुर। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक फोटो जर्नलिस्ट और उनके पिता पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के कड़े निर्देश के बाद सक्रिय हुई सिटी कोतवाली पुलिस ने देर रात तक सघन अभियान चलाकर हमलावरों को धर दबोचा और उन्हें जेल भेज दिया।

घटना गुरुवार रात करीब 10:30 बजे की है, जब पत्रकार शेखर गुप्ता ने अपने मोहल्ले में हो रही शराबखोरी का विरोध किया। इसी बात पर कुछ शराब के नशे में धुत बदमाशों ने उनके घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में शेखर गुप्ता के पिता अशोक गुप्ता भी घायल हो गए, जो अपने बेटे को बचाने आए थे। इस वारदात ने शहर में पुलिस गश्त के दावों पर सवाल खड़े कर दिए थे
हमले के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया और घायलों को तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालों के बीच SSP के सख्त निर्देश के बाद पुलिस हरकत में आई। पूरे इलाके की घेराबंदी कर रात में ही एक-एक कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनी उर्फ शुभम सोनी, काव्यांशु विनोदिया, राहुल सिंह, रोहन साहू और मिथलेश सिंह उर्फ डेमचूल के रूप में हुई है। ये सभी कतियापारा के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों को घटनास्थल से पैदल जुलूस में निकाला और रास्ते भर उठक-बैठक भी कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।