
Bilaspur news:–सब्जी खरीदने गए शिक्षक की बाइक को चोरोंने पार कर दिया। सीसीटीवी में चोर अपनी पत्नी और बच्चे के साथजाता दिख रहा है।
Bilaspur बिलासपुर। सब्जी खरीदने के लिए सब्जी बाजार गएशिक्षक की बाइक चोरों ने पार कर दी। चोरों की यह करतूतसीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शिक्षक ने पूरे मामले कीशिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्जकर मामले को जांच में लिया है।

सरकंडा स्थित अशोकनगर के एनडीआर कालेज के पास रहने वालेविष्णू प्रसाद शुक्ला टीचर हैं। उनकी पोस्टिंग सक्ती जिले के सक्तीब्लॉक के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लवकेरा में अंग्रेजीव्याख्याता के पद पर है। वर्तमान में वह गर्मी की छुट्टियों में अपनेघर आए हुए हैं।
आज चार जून बुधवार की सुबह वे सब्जी लेने के लिए बृहस्पतिबाजार गए थे। अपनी बाइक वे शिवाजी प्रतिमा के सामने खड़ी करबाजार चले गए। खरीदारी के बाद जब वे लौटे तो उनकी बाइकगायब थी। उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी देकरबाइक की तलाश की। इसके बाद उन्होंने बाजार के आसपास लगेसीसीटीवी कैमरे को देखा। इसमें एक युवक महिला और दूधमुहेबच्चे को बाइक पर बिठाकर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है।उन्होंने सीसीटीवी का फुटेज लेकर मामले की शिकायत सिविललाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांचमें लिया है।