
जांजगीर चांपा।
न्यूज को विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि जांजगीर जिले के एक थाने में उस समय हड़कंप मच गया।जब एक व्यक्ति ने टीआई को उसी के कमरे में तमाशा जड़ दिया। देखते ही देखते थाने के अंदर माहौल गरम हो गया। घटना के बाद उस व्यक्ति को अन्य पुलिस आरक्षको ने पकड़ा तब कही जाकर मामला शांत हुआ।घटना किस वजह से हुआ है अभी तक इसका कारण नहीं पता नहीं चल सका है। लेकिन जिस व्यक्ति ने टीआई के ऊपर हमला किया है उसका पहले से कई अपराधिक रिकॉर्ड है।टी आई के ऊपर हुए इस घटना को लेकर पुलिस विभाग के चर्चाएं होने लगी है।सूत्रों ने यह भी बताया है कि
चूंकि मामला टीआई कें कमरे का है इसलिए इसका पूरी जानकारी थाने के सीसीटीवी फुटेज से ही मिल सकेगा।लेकिन इस मामले में कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है न कुछ बताने को तैयार है

अफसर बोल रहे हमे कुछ नहीं पता*
जिले के आला अफसरों से जब मीडिया के साथियों ने पूछा तो उनका जवाब था कि हमें कुछ नहीं पता।