
बिलासपुर नयापारा में हुआ एक बेहरमी से युवक का हत्या जिसकी पहचान कैलाश धुरु के नाम से हुई है

जिसपे 6 लोगो की गिरफ्तारी
हुआ है 1 आरोपी फरार है आगे पुलिस के कारवाही में नाम सामने आएगा यह मामला एक पुरानी रंजिश बताए जा रहा है जोकि रात में गश्तीग किया जाता है तो भी एक युवक को मौत के घाट सुला दिया जाता है नयापारा सिरगिटी थाना के अंदर आता है
परिजनों ने गुमशुदगी की दर्ज कराई थी रिपोर्ट।बीते दिन युवक की कुछ युवकों ने की थी पिटाई की बात भी सामने आने की बात कही जा रही है।इस मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने संदेहियों को लिया हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वही मृतक की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होने की बात कही जा रही है।