
कब्र से निकाले गए शव का हुआ पोस्टमार्टम, शरीर पर मिले गंभीर चोटों और एसिड से जलने के निशान…..

बिलासपुर। तालापारा में रहने वाले मौलवी कारी बशीर की पत्नी सलमा की मौत का मामला अब रहस्यमय और सनसनीखेज होता जा रहा है।उत्तरपदरेश रामपुर में ले जाकर गुपचुक तरीके से अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया ही पहले से ही संदेह खड़ा करता है पुलिस ने कारी बसीर के खिलाफ़ मोहल्ले वासियों और परिजनों के शिकायत के बाद कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम करने भेजा इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो खुलासे हुए हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं। डॉक्टरों की टीम ने सलमा के शरीर पर बर्बर तरीके से मारपीट के निशान और मुंह में एसिड से जलने के संकेत पाए हैं। ऐसे में अब ये मामला हत्या की ओर इशारा कर रहा है…..

हालांकि मिली सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ किया गया है कि सलमा की मौत से पहले उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई थी। दाहिनी छाती और दोनों हाथों पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। दाहिने कंधे से नीचे सीने पर 2.5 सेंटीमीटर लंबा घाव, हाथ के ऊपरी हिस्से में 4×3 सेंटीमीटर का निशान और भुजा पर 6×4 सेंटीमीटर की गंभीर चोट दर्ज की गई है….मिली जानकारी के मुताबिक मृतका के मुंह के अंदर एसिड से जलने के निशान भी देखे गए हैं, जिससे मौत में किसी तरह के केमिकल उपयोग की आशंका गहराने लगी है। डॉक्टरों ने शव का बिसरा संरक्षित कर जांच के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल ने बयान दिया है कि आधिकारिक पीएम रिपोर्ट अभी तक पुलिस के पास नहीं आई है पी एम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी।