
ANY TIMES NEWS बिलासपुर.राजस्व विभाग मिली भगत कारनामे बिलासपुर शहर में कागजों के खेल बड़े पैमाने पर जमीनों के मूल खसरा में फेरबदल कर जमीन दलाल भुमाफिया कर रहे बड़ा खेल प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश के बावजूद जमीन दलाल भू माफिया सक्रिय इनके कारनामों पर नहीं लग पा रहा लगाम शहर की नजूल जमीनों पर कब्जा कर बैठे ये भूमाफिया जोरो से चल रहा अवैध गोरखधंधों का काम
प्रार्थी मानिकदास मानिकपुरी पिता स्व. चुड़ामणी दास उम्र 48 वर्ष निवासी संजय अपार्टमेंट राजस्व कालोनी सरकण्डा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की पत्नि ज्योतिदास के नाम से ग्राम मोपका प.ह.नं. 19 स्थित भूमि खसरा नम्बर 1053/87 रकबा 2400 वर्गफिट प्लाट नं. 279 को इसी प्रकार पी. लक्ष्मी द्वारा खसरा नम्बर 1053/428 को प्रवीण सिंह लुथरा से सरकारी गृह निर्माण समिति मोपका के अध्यक्ष जे.सी. बनर्जी एवं टी.डी. सरजाल से कय किया किये थे, उक्त भूमि दोनो भूमि के 22 बिन्दु कालम में कांटछाट कर विपिन गर्ग द्वारा मेरे स्वामित्व की भूमि खसरा नं. 1053/87 को हरवती शर्मा को एवं खसरा नम्बर 1053/428 की भूमि को मंजूलता मिश्रा को फर्जी तरीके से विकय किया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध कमांक 870/2020 धारा420, 467, 468, 471. 34 भादवि आरोपी विपिन गर्ग के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था, आरोपी रिपोर्ट बाद से फरार चल रहा था, जिसके सबंध में लगातार पतासाजी किया जा रहा था, कि दिनांक 02.03.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी विपिन गर्ग अपने सकुनत पर आया हुआ है, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकडा टीम तैयार कर आरोपी विपिन गर्ग को पकड़ा गया एवं विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
ANY TIMES NEWS
REPOTER SAGAR PATEL