
बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक बिल्डर के परिवार पर कुछ युवकों ने डंडे और रॉड से हमला कर दिया। स्वराज कंस्ट्रक्शन के मालिक धीरेंद्र पांडेय अपने परिवार के साथ फिल्म देखकर घर लौट रहे थे। मुंगेली नाका चौक के पास बड़ी संख्या में खड़े युवकों ने उनकी कार रोक ली और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया।

धीरेंद्र पांडेय ने तेज गति से कार निकालकर परिवार को सुरक्षित घर पहुंचाया और फिर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवकों की कार को एक फॉर्च्यूनर ने टक्कर मारी थी, जिसके बाद उन्होंने दूसरी कार को निशाना बनाया। वहीं, घटना में एक विधायक से जुड़े लोगों के शामिल होने की चर्चा भी है, हालांकि पुलिस ने इस दावे से इंकार किया है।
सोमवार शाम तक पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा सकी थी और उनकी तलाश जारी है।