बिलासपुर का गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा में चश्मा गायब सरकारी कर्मचारी ने सफाई भी की पर उनका ध्यान नहीं गया
अपराध नहीं रुक पारा है पर महापुरुषओ की प्रतिमा के साथ भी छेड़छाड़ किया जाता है

नगर निगम को ध्यान देना चाहिए बिलासपुर स्वच्छता में दूसरा नंबर तो आगया पर ना ही सरकार का अपराधों में काबू है ना ही महापुरुषओ की प्रतिमा से छेड़छाड़ रोक पारे है 15 अगस्त के एक दिन पहले गांधी जी की प्रतिमा की साफ किया गया पर उनका चश्मे को भी लगा देना था असामाजिक तत्व मजाक कर रहे है तो किया सरकार को नहीं दिख पा रहा है सड़क जितना भी खराब रहे बड़े नेता या मंत्री आते है तो रोड बन जाता पर एक दिन पहले सफाई हुआ पर चश्मा नहीं लगा
