
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में वर्दीवाले लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रतनपुर के खंडोबा मंदिर के पास पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षकों ने किसान को धमकी देकर आठ सौ रुपये ले लिए। मामले में पुलिस ने लूट का अपराध दर्ज कर दोनों आरोपी आरक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
रतनपुर थाना क्षेत्र के चुमकवां में रहने वाले कार्तिक राम नेताम किसान हैं। रविवार को वे रानीगांव सब्जी बाजार गए थे। खरीदारी के बाद वे गांव के लोगों के साथ कलमीटार होते हुए अपने गांव जा रहे थे। शराब दुकान के पास ही पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक राजेश साहू निवासी सिरगिट्टी पुलिस लाइन और रवि वानखेड़े निवासी चिंगराजपारा ने उन्हें रोक लिया। आरक्षकों ने उनके पास रखे शराब को अवैध बताते हुए थाना चलने के लिए कहा। मना करने पर आरक्षकों ने किसान और उनके साथियों को धमकाया। साथ ही उनके पासरखे 800 रुपये ले लिए। किसान ने गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने आरक्षकों के वसूली की शिकायत रतनपुर थाने में की। पहले तो पुलिस ने पीड़ित को चलता कर दिया। पीड़ित ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरक्षकों को पकड़ कर थाने लाया गया। आरक्षकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया है।
Anytimes news
Founder pranjal Mukesh anand