
जशपुर जिले के बगीचा में रहने वाले व्यवसायी ने सरकंडा क्षेत्र के सीपत रोड स्थित पाम इन्क्लेव अपार्टमेंट के दूसरे माले से कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें व्यवसायी अपार्टमेंट से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी स्वजन को दे दी गई है।स्वजनो की मौजूदगी में शव का पीएम कराया जाएगा।

जशपुर जिले के बगीचा में रहने वाले विपिन अग्रवाल व्यवसायी थे।बीते दिनों वे किसी काम से दिल्ली गए थे। वहां से दो दिन पहले ही बिलासपुर लौटे थे। यहां पर वे अपने दोस्त स्वप्निल शर्मा के पाम इन्क्लेव के सी-ब्लाक फ्लैट में ठहरे हुए थे। शनिवार की सुबह वे अपार्टमेंट के नीचे खून से लथपथ पड़े मिले। स्वप्निल और आसपास के लोगों ने उन्हें सिम्स में भर्ती कराया। इसके कुछ देर बाद उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान विपिन की मौत हो गई।

जशपुर जिले के बगीचा में रहने वाले विपिन अग्रवाल व्यवसायी थे।बीते दिनों वे किसी काम से दिल्ली गए थे। वहां से दो दिन पहले ही बिलासपुर लौटे थे। यहां पर वे अपने दोस्त स्वप्निल शर्मा के पाम इन्क्लेव के सी-ब्लाक फ्लैट में ठहरे हुए थे। शनिवार की सुबह वे अपार्टमेंट के नीचे खून से लथपथ पड़े मिले। स्वप्निल और आसपास के लोगों ने उन्हें सिम्स में भर्ती कराया। इसके कुछ देर बाद उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान विपिन की मौत हो गई।
Anytimes news
Founder pranjal Mukesh anand
Repoter Sagr Patel