
फर्जी कैंसर सर्जन विशेषज्ञ बनकर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले डॉक्टर गहलोत के खिलाफ सर्जन एसोशियेशन ने सीएमएचओ से शिकायत की है। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी डॉक्टर गहलोत के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जांच के बाद डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

सकरी थाना क्षेत्र स्थित गहलोत हॉस्पिटल में डॉ.विवेक गहलोत पीछले कई वर्षो से कैंसर सर्जन का बोर्ड लगाकर कैंसर जैसे गंभीर बीमारी का ईलाज कर मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है। इतना ही नही गहलोत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और डॉक्टर्स मीट के सभी कार्यक्रमों में शामिल होते आ रहे है। डॉक्टर गहलोत के फर्जी होने का खुलासा तब से शुरू हुआ जब आईएमए की मीटिंग में दूसरे डॉक्टरों के द्वारा उनसे उनके डिग्री और कालेज के बारे में पूछा गया। गहलोत ने स्वयं को एमसीएच ऑनको सर्जन एम्स दिल्ली और एमएस सर्जन एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर बताया।शहर के डॉक्टरों ने एम्स दिल्ली और एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर में पतासाजी की, जिसमें पता चला की डॉक्टर विवेक गहलोत फर्जी है और उसने दोनों ही जगहों में सर्जन के तौर पर काम नही किया है और गहलोत पीछले कई सालो से कैंसर सर्जन का गहलोत हॉस्पिटल में बोर्ड लगाकर कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। सर्जन एसोसिएशन की शिकायत पर सीएमएचओ कार्यालय की टीम ने गहलोत हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।जहां हॉस्पिटल पीछले कई दिनों से बंद की स्थिति में पाया गया। ऐसा माना जा रहा है जब स्थानीय डॉक्टर्स ने आईएमए मीटिंग में विवेक गहलोत से पूछताछ किया तब से वह बिलासपुर से फरार हो गया है। बहरहाल सीएमएचओ का कहना है की एमसीआई से जानकारी आने के बाद विवेक गहलोत पर दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराया जायेगा।

Anytimes news
Founder pranjal Mukesh anand
Repoter sagr Patel