
बिलासपुर /- अक्सर अति उत्साह उमंग या फिर सत्ता के नशे में ऐसा होता है की इंसान अपना आपा खो बैठता हैं,जिसका खामियाजा किसी और को नहीं बल्कि खुद को या फिर पार्टी को भुगतना पड़ता है,आज भी नेहरू चौक पर पुलिस के द्वारा बनाया गया सुरक्षा के लिहाज से बनाए बेरिकेट्स में हुआ,जब पुलिस भीड़ को रोकने के लिए तैनात थी,इसी बीच एक कार्यकर्ता जो अपने आप को भाजपा नेता कहता है..
उसने सुरक्षा व्यवस्था को तोड़(बेरिकेट्स) जाने की पूरी कोशिश की,लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ने साफ़ कहा की ज्यादा लोगो को जाने की अनुमति नहीं है बल्कि आप लोग यही पर इंतजार करें,लेकिन इतने में सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता तमतमा गया और पुलिस से हुज्जतबाजी करने लगा,और जब इतने में भी भाजपा नेता का मन नहीं भरा तो उसने पुलिस कर्मी को देख लेने की धमकी दी…और उसके बाद गुस्से में आकर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी को बोला…
तुमको देख लूंगा शर्मा जी कौन से थाने में हो आप पहले जान लो आप किसका हाथ पकड़े हो आप मुझे नहीं जानते हो,बस इतना सुनते ही मौके पर ASP उमेश कश्यप और DSP गौरव सिंह पहुंचे… जिन्होंने भाजपा नेता को डांटकर शांत कराया और बोले की वह अपनी ड्यूटी कर रहे है,इसमें किसी तरह की कोई हुज्जतबाजी नहीं हुई है,क्योंकि वह निर्देशों का पालन कर रहे है,इसके बाद वह भाजपा नेता निकल गया..
खैर अब आप सोच रहे होंगे की यह BJP का धाकड़ नेता कौन है तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है हम आपको बतादेते हैं उस नेता का नाम हैं अमितेश आर्या हैं जो युवा मोर्चा का महामंत्री है. दरअसल आज भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचा था,यही नहीं सत्ता के नशे में इतना चूर है की पुलिस कर्मी को भी नहीं देख रहा है और मन में आया वह बोल दिया,फ़िलहाल इसमे देखने वाली बात होगी की आखिर ऐसे युवा मोर्चा के छुटभैय्ये नेता पर कार्यवाही होगी या फिर सत्ता के नशे में चूर छुटभैये नेता पुलिस को सरेराह अपमानित करेंगे और पुलिस चुपचाप तमाशा देखती
Reporter Sagar Patel