

बिलासपुर। कल देर रात तोरवा पावर हाउस के पास एक भीषण दुर्घटना में 2 लोगो की मौत हो गई, वही ने 02 घायलों का इलाज सिम्स हॉस्पिटल में चल रहा है।
मंगलवार की रात लगभग 11:30 बजे गुरुनानक चौक से लालखदान की ओर जाने वाली रोड में तोरवा पावर हाउस चौक के पास सड़क में बने डिवाइडर से एक कार टकरा कर डिवाइडर के बीच में लगे पोल से तेजी से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी की कार माचिस की डिब्बी की तरह पिचक गई । इस घटना में कार में सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जिसमे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है । 112 की मद्दत से सिम्स हॉस्पिटल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवरी खुर्द निवासी राजेंद्र सिंह,भागीरथी यादव एवम दो अन्य दोस्तो के साथ सियाज कार में जिसका क्रमांक CG 10 AP 8734 बर्थडे पार्टी मनाकर रात लगभग 11:30 बजे अपने घर लौट रहे थे। तभी तोरवा पावर हाउस के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकराते हुए बहुत तेजी से बिजली के पोल में जा टकराई।
हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह चिपट गई थी। जिससे कार के अंदर घायलों को निकलने में लगभग 1 घंटे तक मशक्कत करना पड़ा। जब जेसीबी और कटर मंगाई गई तब जा कर कार में फंसे घायलों को निकाला जा सका।
घटना की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव का कार्य किया। हादसे के बाद रोड में गाड़ियों की लंबी लाइनें भी लग गई थी जिसे भी बहाल किया गया।