
Lalit gopalJune 26, 2024
1 minute read

बिलासपुर। तारबाहर क्षेत्र में जानबूझकर एक कार चालक के द्वारा सड़क पर बैठी गाय की बछिया को कुचल दिया गया । आरोपी ने उसकी मां को भी मारने का प्रयास किया। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जिसके बाद गौ सेवको ने हत्यारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
मामला तारबाहर थाना क्षेत्र के तारबाहर चौक की घटना है। जहा क्रूर दरिंदे शेख शाहिद नाम के कार चालक ने रात ग्यारह बजे जानबूझकर सड़क पर बैठी बछिया को अपनी कार से कुचल दिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि वह सोची समझी मंशा के साथ धीरे-धीरे बछिया पर अपनी कार चढ़ा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी रिवर्स कर बछिया की मौत तक कुचलता रहा है। इस हैवान ने बछिया की मां को भी कुचलने का प्रयास किया।
Video Player
सीसीटीवी फुटेज
गौ सेवको को इसकी सूचना मिलने पर रात करीब 3:30 बजे बछिया के साथ तारबाहर थाने पहुंचे। जहा ऐसे दरिंदे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
गौ सेवको ने बताया कि गाड़ी नंबर और प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार वाहन चालक का नाम शेख शाहिद है, जिसका तारबाहर में मटन दुकान है, उन्होंने बताया उनके लिए पशु हत्या करना कोई बड़ी बात नहीं है, वे आये दिन ऐसी हरकतें करके हमारे भावनाओं को आहत करते है।
वही गौ सेवक ने बताया पुलिस ने व्हीकल एक्ट लगाया हैं जबकि इसमें छत्तीसगढ़ में प्रचलित पशु हत्या अधिनियम लगाया जाना चाहिए, वहीं पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टर ने बताया कि बछिया को लाया गया तो उसके मुंह से खून निकल रहा था, आक्रोशित भीड़ ने वहां जमकर नारेबाजी की और आगे सड़क की लड़ाई लड़ने की बात कही है।