Anytimes news
शारदा भोजनालय में घरेलू सिलिंडर का हो रहा उपयोग…प्रशासन और खाद्य विभाग को दिखा रहा आइना…. बड़ी बड़ी बाते करके और खानापूर्ति की कार्रवाई करके प्रशासन और खाद्य विभाग वाह वाही लूट लेती है….और खासकर उन जगहों पर कार्रवाई करती है जहा पर खाद्य विभाग का सेटिंग नहीं रहता है….लेकिन कुछ ऐसे जगहो पर खाद्य विभाग की कार्रवाई ठन्डे बस्ते में चली जाती है….जहा पर लोगो को यह उम्मीद रहती है कि यहाँ पर कार्रवाई होगी…परन्तु उम्मीदों पर पानी फिर जाता है…दरसल पुराना बस स्टैंड के पास शारदा भोजनालय देर रात तक संचालित किया जाता है और तो और खुलेआम घरेलु गैस सिलिंडर का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है….हम आपको यह तस्वीर दिखा रहे है…जिसमे साफ़ नजर आ रहा है की किस तरह से यह होटल वाले खाद्य विभाग और प्रशासन को चिढ़ा रहे है….एक तो देर रात तक बिना प्रशासन के डर के होटल संचालित किया जाता है ऊपर से घरेलु गैस सिलिंडर का उपयोग जो साफ बता रहा है की लम्बी सेटिंग या फिर रसूख के दम पर यह कारोबार हो रहा है….यहाँ पर ६ घरेलु और एक कार्मशियल सिलेंडर है…जिसका उपयोग रोज किया जा रहा है…यही नही इस होटल में रोज़ रात में शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा होता है जिससे शांति व्यवस्था भंग होती है और लड़ाई झगड़ा का माहौल बना रहता है फ़िलहाल यह होटल वाला न सिर्फ प्रशासन को आँख दिखा रहा है बल्कि घरेलु गैस सिलिंडर से होटल चलाकर खाद्य विभाग को भी आइना दिखा रहा है…और इसमें हैरानी और सबसे बड़ी बात यह है की बगल में ही थोड़ी दूरी पर तारबाहर थाना है…जिसकी जरा भी चिंता नहीं है….फ़िलहाल देखना होगा की यहाँ पर कार्रवाई होगी या फिर यह होटल इसी तरह सिलिंडर का उपयोग करके चलता रहेगा.