


आईपीएस ऑफिसर सीएसपी और उनकी टीम ने थाना तोरवा अंतर्गत अलग-अलग जगह सट्टा कारोबार चला रहे सटोरियों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें धर दबोचा और वैधानिक कार्यवाही के लिए सटोरियों को थाना तोरवा पुलिस के हवाले किया है।
आईपीएस ऑफिसर सीएसपी उमेश गुप्ता को थाना तोरवा क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से चल रहे सट्टा पट्टी की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी।शिकायत के आधार पर सीएसपी ने टीम बनाकर सट्टा पट्टी खिला रहे सटोरियों के ठिकानों पर दबिश दिया।इस दौरान सीएसपी की टीम ने अलग-अलग ठिकाने से नौ सैटरियों को धर दबोचा। सीएसपी के पुलिस टीम के हत्थे चढ़े संतोष बजाज, राजू साहू, विवेक मोगरे, संतोष अवस्थी और किशन निषाद सहित नौ सटोरियों से 49 हजार रुपये नगद और सट्टा पट्टी बरामद किया है। गौर करने वाली बात ये है कि आईपीएस की टीम ने 9 सटोरियों को पकड़ा लेकिन तोरवा पुलिस ने केवल 5 सटोरियों पर ही छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जबकि बाकियों पर धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है।