



वार्षिक निरीक्षण पर मंगलवार को एसपी रजनेश सिंह थाना तोरवा पहुंचे। इस दौरान एसपी थाने के विभिन्न मामलों की गंभीरता से निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी रूबरू हुए। साथ ही उन्होंने थाना प्रांगण में साफ सफाई का भी अवलोकन किया।
मंगलवार को वार्षिक निरिक्षण पर थाना तोरवा पहुंचकर एसपी रजनेश सिंह ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात और थाना परिसर का निरिक्षण किया। एसपी ने टीआई राहुल तिवारी से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। वही इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न मामलो के जाँच अधिकारियो से प्रकरण के बारे मे पूछ ताछ की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिये। एसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने के निर्देश भी दिये। न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निराकरण करने गुंडा बदमाशों पर सतत निगरानी करने कहा. ऑनलाइन फ़्रॉड के एक मामले मे अच्छी विवेचेना करनें,थाना प्रांगण मे साफ सफाई और रिकॉर्ड दुरुस्त रखने के मामले मे एसपी नें थानेदार और स्टॉफ के कार्यों कि सराहना करते हुए, नगद ईनाम दिया।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी नें स्कूली बच्चो द्वारा साइबर फ़्रॉड से बचाव को लेकर बनाये गए रंगोंली को भी देखा और सराहा, एसपी तोरवा थाना के कामकाज से संतुष्ट नजर आए।