2 आरक्षकों ने बीच सड़क पर की मारपीट, अनुशासनहीनता के तहत कार्यवाही।






शुक्रवार दोपहर जेल रोड फूल चौक के पास दो वर्दी धारी आपस में मारपीट करते नजर आए। इस नजारे को जिसने देखा, वह हैरान रह गया। जिनसे कानून व्यवस्था बनाए रखने की उम्मीद की जाती है, वे ही सड़क पर कानून तोड़ते नजर आए। जानकारी हुई कि रक्षित केंद्र के आरक्षक विष्णु चंद्रा ने रक्षित केंद्र के ही एक अन्य आरक्षक सुनील सिंह को फोन कर जेल चौक के पास मिलने बुलाया और पुराने विवाद को लेकर दोनों मारपीट करने लगे।
इस मारपीट में सुनील सिंह को गंभीर चोट आई है। इधर इस नजारे को पास में ही खड़े डीएसपी ने देख लिया, जिन्होंने इसकी सूचना सिविल लाइन थाने में कर दी। पेट्रोलिंग पार्टी दोनों आरक्षकों को पड़कर थाने ले गई, जहां उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से पुलिस विभाग की खूब फजीहत हो रही है। वही उम्मीद की जा रही है कि लगातार अपने दागदार कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे एसपी इन दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कड़े कदम उठाएंगे।
Anytimes news