
AUG 7, 2024

तहसीलदार के चिन्हांकित विनायक प्लाजा के 40 फीट अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर…
07 अगस्त 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] गोकने नाला और अन्य जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए बाउंड्रीवाल समेत दूसरे निर्माण को आज नगर निगम ने ढहा दिया है। तहसीलदार सकरी द्वारा किए गए चिन्हांकन पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने विनायक प्लाजा के 40 फीट अतिक्रमण को हटाया गया है जिसमें कांप्लेक्स की बाउंड्रीवाल,चौपाटी, रिटेनिंग वाल समेत अन्य निर्माण को तोड़ा गया है। गोकने नाला में अतिक्रमण को लेकर नगर निगम सख्त है,जिसके तहत भविष्य में भी कार्रवाई की जाएगी।

उस्लापुर में विनायक बिल्डकान द्वारा विनायक प्लाजा बनाया गया हैं,जिस पर गोकने नाला समेत अन्य जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर तहसलीदार सकरी के नेतृत्व में जांच दल ने पूरे मामले की जांच की थी।

जांच के बाद तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण का चिन्हांकन किया गया,जिसके आधार पर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर आज नगर निगम ने कार्रवाई किया है। आज कार्रवाई में गोकने नाला के लगभग 12 फीट जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।

अतिक्रमण के शेष हिस्से को बिल्डर द्वारा खुद से हटाने का अनुरोध किया गया है,जिसे जल्द हटाने की चेतावनी दी गई है। आज की कार्रवाई में राजस्व विभाग और नगर निगम का पूरा अमला मौजूद था।