Any-times news



बिलासपुर anytimes news
आपको बता दे की बिलासपुर सिरगिट्टी में एग्रिकल्चर के नाम से मार्केटिंग क्लास लगाया जा रहा जिसमे दूर दराज के 500से ज्यादा बच्चो को दलाल के माध्यम से लाया जाता है की जॉब देंगे लेकिन ऐसा नही होता, कोई बच्चे लेकर आई है महीला केवल इन्हे यस या नो सिखाया जाता है, इनसे कहा जाता है की कोई भी तुमसे पूछे तो मत बताना, ऐसा सिखाया जाता है, इसको चलाने वाले है वह यहां आसपास नही रहते, इनका क्लास शारदा मन्दिर के पास चलता है, और ये आफिस आसरा परिसर में बताते है जहा क्लास लगता है वह एक साहु का मकान है जो कंचन बिहार में स्तिथ है जहा क्लास सुबह,,5, 30फिर साम को लगाते है, इनको एक ही कमरे में 20लोगो को रखते है, सिरगिट्टी छेत्र में कोई भी घटना होती है तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा,
अभी हाल में 1करोड 40 लाख के आसपास क्राइम ब्रांच वाले बन कर आए और लूट कर ले गए पुलीस जांच में जुटी है, ऐसी घटना घट रही है, और ये क्लास लोकल लोगो के लिए नही है दूर दराज वालो के लिए है, ये कैसा क्लास है, जिसमे लोगो को समान बेचने के लिए दीया जाता है, इसमें जो पढ़ने आए वो कंचन बिहार कालोनी में आसपास के मोहल्ले में बड़ी संखया में रह रहे, अब देखने वाली बात है की शासन प्रशासन कार्यवाही करती है की नही