Anytimes news 25, 2024
पुराना बस स्टैंड के पास लाश मिलने से फैली सनसनी
पुराना बस स्टैंड के पास गुप्ता भोजनालय के पास एक युवक लहूलुहान के हालात में शराब भट्ठी की तरफ़ से अधमरा हालत में आया जिसके बाद अचानक गिर गया।
मिली जानकारी के अनुसार किसी ने युवक के गले में चाकू से वार किया है जिससे युवक ज़ख़्मी हालत में भागा है।
पास के लोगों ने ११२ को पूरे घटना की जानकारी दिया जिसके बाद तरबहार पुलिस मौक़े पर पहुँच कर मामले की जाँच में जुट गई है।
बताया जा रहा है पहले युवक का अपना चाय सेंटर के सामने किसी से हाथापाई हुई है जिसके बाद अपने आप को बचाने के लिए भागने की कोशिश किया था घाव इतना गहरा था युवक ज़्यादा दूर तक भाग नहीं सका और कुछ दूर जाने के बाद ही मौत हो गया।