
बिलासपुर/- मंगलवार को पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने जिले की पुलिसिंग में एक शॉर्ट सर्जरी करते हुए शहर में दो थाना प्रभारी के कामकाज में फेरबदल किया है..
आपको बता दे पिछले काफी समय से पुलिस लाइन का कामकाज देख रहे शहर के पुराने थानेदार जयप्रकाश गुप्ता को एक बार फिर एसपी सिंह ने तारबाहर थाने का चार्ज दिया है तो वही तत्कालीन टीआई गोपाल सतपथी को पुलिस लाइन की रवानगी दी है..
मालूम हो कि इससे पहले टीआई गुप्ता शहर के तोरवा, तारबाहर,सिविल लाइन और सरकंडा थाने में पदस्थ रह चुके है। टीआई सतपथी की पुलिसिंग से अफसर नाराज भले ही यह फेरबदल प्रशासनिक तौर पर किया गया हो लेकिन टीआई गोपाल सतपथी के कामकाज से खासतौर पर पुलिस कप्तान सिंह और शहर के अन्य अफसर खासा नाराज थे
वही सूत्रों की माने तो एसपी ने मीटिंग के दौरान टीआई सतपथी को झटक दिया था वही कुछ दिन पहले पुराने बस स्टैंड में हुए मर्डर की घटना के बाद आरोपी की खोजबीन में टीआई सतपथी की अनदेखी फिर उसी आरोपी द्वारा करीब 15 दिन के बाद सरकंडा थाना क्षेत्र में एक दूसरी वारदात को अंजाम देने से एएसपी सिटी उमेश कश्यप भी नाराज हुए और टीआई को स्पष्टीकरण का मांगा था..