जेल से छूटे अपराधियों को पुलिस की सख्त नसीहत

1 minute read

बिलासपुर— आपरेशन स्ट्रीट अभियान के तहन पुलिस की नजर अब जेल से छूटे अपराधियों पर टिक गयी है। इसी क्रम में बिलासपुर कप्तान के आदेश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एसीसीयू की टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जेल से छोड़े गए 20 से अधिक अपराधियों को तलब किया। सभी को अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने का सख्त निर्देश दिया। आगाह किया कि दुबारा पकड़े जाने पर कठोर धाराओं के तहत ना केवल अपराध दर्ज किया जाएगा। बल्कि जेल दुबारा जेल से छूटने का अवसर भी नहीं मिलेगा।
पुलिस कप्तान के आदेश पर बीते कुछ दिनों से देर रात्रि तक आपरेशन स्ट्रीट के तहत चलाये जा रहे मुहिम से अपारधियों के हौंसले पस्त हैं। पुलिस टीम शहर के कोने कोने तक पहुंच रही है। जिसके चलते अपराधियों को अब छिपने का स्थान नहीं मिल रहा है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप और अर्चना झा ने बताया कि पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश पर रविवार की देर रात्रि तक जेल से छूटे अपराधियों के बीच चेकिंंग अभियान चलाया गया।
कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर एसीसीयू की टीम ने जेल से छूटे 20 से अधिक अपराधियों को तलब किया। खासकर शहर के सिविल लाइन , तारबहार, कोतवाली , तोरवा, सरकंडा , सकरी और सिरगिट्टी क्षेत्र के अपराधियों को पुलिस ने बुलाकर अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने को कहा।
पुलिस ने अपराधियों से स्पष्ट किया है कि जेल से छोड़े जाने के बाद सभी की गतिविधियों पर पुलिस की तिरछी नजर रहेगी। संदिग्ध पाए जाने की स्थिति मे तत्काल कठोर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर दुबारा सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। बेहतर होगा कि सभी लोग कानून का पालन करते हुए शहर की अमन चैन को बनाकर रखें।