October 24, 2024 /

शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एसपी खुद थानेदार और पुलिस कर्मचारियों के साथ पेट्रोलिंग पर सड़क पर उतर आये है। वे बदमाशों को समझा रहे थे, इसी दौरान महाराणा प्रताप चौक पर एक मैकेनिक पर चाकू से हमला कर दिया गया। रोड रेज को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुई। तार बाहर निवासी 21 वर्षीय नफीस खान मैकेनिक है। वह तारबाहर स्थित मोटर मैकेनिक की दुकान पर काम करता है। घटना वाली रात करीब 9:00 बजे नफीस बाइक का सामान लेने के लिए महाराणा प्रताप चौक स्थित बाइक के एजेंसी जा रहा था। इसी दौरान ओवरब्रिज के नीचे सामने से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों से साइड देने की बात पर उसका विवाद हो गया। पहले तो उन तीनों लोगों ने उसके साथ मारपीट की और फिर एक ने चाकू निकालकर नफीस के पेट पर वार कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। बदमाश उसकी बाइक लेकर भाग गए। इस घटना में घायल नफीस ने अपने भाई अरशद को कॉल कर घटना की जानकारी दी। किसी तरह वे मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया। इधर मामला सिविल लाइन थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

शहर में बढ़ते अपराध और त्योहार के सीजन में सड़क पर मौजूद भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए एसपी रजनेश सिंह थानेदारों के साथ अलग-अलग इलाकों में पैदल पेट्रोलिंग कर रहे हैं। एक तरफ जहां वे गुंडे बदमाशों को चेतावनी दे रहे हैं तो वहीं आम लोगों को भी जागरुक करते चल रहे हैं लेकिन फिर भी बदमाश कहीं ना कहीं उनके इस प्रयास को धक्का पहुंचा रहे हैं।
