
0 तलाशी ली कुछ नही मिला तो जेब से निकाल बाबा इलायची ही गटक गए, पुलिसवालों के खुद नशे में होने लगा आरोप
0 नशा कारोबारियों पर लगाम लगा अपराध रोकने हिदायत फिर भी टारगेट में नशेड़ी

विलासपुर। आपके पति बच्चों या घर के किसी सदस्य को दारू गांजे की लत है और इस लत से छुटकारा चाहते है तो चले आइए कोतवाली क्लिनिक। क्योकि कोतवाली पुलिस इतना लम्बा जुर्माना ठोके रही कि आदमी या तो नशे की लत छोड़ देगा या फिर सार्वजनिक जगह पर नशा करना।
अपर सचिव ने हाल ही में जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों की बैठक लेकर नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी लगाम लगाने और नशा करने वालो के बजाय नशे के सौदागरों पर तगड़ी कार्रवाई करने निर्देश दिए ताकि समाज में अपराध कम हो। अब सवाल यह उठ रहा कि जब सरकार खुद शराब बिकवा रही तो क्या शराब पीना अपराध है, और यदि है तो उन ठिकानों पर क्यो दबिश देकर कार्रवाई नही की जाती जहां अवैध शराब और गांजे का कारोबार होता है। जिस मुर्गी वाले बन्दरवाले और बुआ को सम्भाग भर के लोग जान रहे क्या उन्हें शहर की पुलिस नही जानती। शहर का ऐसा कौन सा इलाका है जहां खुलेआम अवैध शराब और गांजे का कारोबार नही हो रहा तो फिर इनको पकड़ने के बजाय पूरा जोर नशेड़ियों को पकड़ने में क्यो।

और तलासी ले फांक दिए बाबा इलायची
पिछले कुछ माह से सिटी कोतवाली पुलिस मुन्नूलाल शुक्ल स्कूल परिसर और नदी किनारे की बदहाल सड़क पर नशेड़ियों को पकड़ने दिन रात कई राउंड मार रही। शनिवार को भी कोतवाली के मोबाइल वाहन में सवार थानेदार ने अपने मातहतों के साथ इस खतरनाक सड़क पर दौड़ लगा।
