
Share this
WhatsAppFacebookXMLA’S WARNING:कोटा क्षेत्र के किसी गांव में घुसने से पहले चार बार सोच लें। नहीं तो आने वाले समय में बिलासपुर में भी जशपुर जैसी घटना होगी – अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर|रतनपुर क्षेत्र में हिंदूवादी नेता प्रबल प्रताप सिंह और उनके समर्थकों द्वारा चर्च के उद्घाटन के दौरान विरोध करना का मामला तूल पकड़ने लगा है।दरअसल रतनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुडु के आश्रित गांव बंगलाभाठा में आदिवासी क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने आदिवासी समुदाय प्रार्थना घर के नाम से चर्च का निर्माण कराया है। मंगलवार की सुबह 11.30 बजे से प्रार्थना सभा घर के समर्पण यानी उद्घाटन कार्यक्रम होना था।इसमें बिशप डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ के सुषमा कुमार के साथ ही कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव शामिल होने वाले थे।हिंदूवादी संगठनों को धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी रतनपुर में चर्च बनाने का विरोध करते हुए भाजपा के हिंदूवादी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया।प्रार्थना सभा भवन का मंगलवार को उद्घाटन का विरोध करते हुए हिंदूवादी संगठनों ने विरोध कर दिया, जिसके चलते प्रार्थना सभा का उद्घाटन रोकना पड़ा। इससे आक्रोशित ग्रामीण
बुधवार को के ग्राम पुडु के सरपंच पति सहित बड़ी संख्या में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव से मिलने पहुंचे। जिसके बाद विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे।
Video Player

यहां विधायक श्रीवास्तव ने प्रशासनिक अधिकारी से कहा कि, हिंदूवादी नेता का अपने समर्थकों के साथ विरोध करना निंदनीय है इस तरह से प्रशासन की अनुमति के बिना गांव में घुसकर कार्यक्रम का विरोध करना सरासर गलत है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगली बार प्रबल प्रताप इस तरह से कोटा क्षेत्र के किसी गांव में घुसने से पहले चार बार सोच लें। नहीं तो आने वाले समय में बिलासपुर में भी जशपुर जैसी घटना होगी और लोग सड़क पर आएंगे और कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।