
12, 2024Last Updated: November 12, 2024
1 minute read
बिलासपुर–जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और अपराधिक मामले में संलिप्त ऐसे अपराधियों की पहचान कर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदतन अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला बदर की कार्रवाई कर एक सफ्ताह में ग्यारह आदतन बदमाशों को जिलाबदर किया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.सं.) द्वारा जन सुरक्षा अधिनियम के तहत बिलासपुर जिले मे आदतन अपराधियो के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई है। जिसमे पूर्व मे 07 आरोपियो के विरुद्ध व दिनांक 5/11 / 24 को 03 आरोपियो तथा आज दिनांक को 01 आरोपी के विरुद्ध जिला बदर का आदेश हुआ है।जिला बदर के आरोपी आदेष उपरांत बिलासपुर जिले के अतिरिक्त जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही व बलौदा बाजार जिले की सीमा से 06 माह के लिए बाहर रहेगे, उक्त जिले की सीमा मे प्रवेश नहीं करेंगे।

वर्तमान में जिला बदर किये गए 04 आरोपियो के नाम-
01. मृत्युंजय सिंह पिता केदारनाथ सिंह निवासी कंपनी गार्डन के सामने,डबरीपारा बिलासपुर।

02. आसिफ खान पिता आजाद खान निवासी आजाद चैक मंगला बिलासपुर।

03. गदर उर्फ मानस मेश्राम पिता राजेश मेश्राम निवासी मगरपारा बिलासपुर
04. बाबू अण्डा उर्फ प्रियनाथ वर्मा पिता संजय वर्मा निवासी शांति नगर सकरी बिलासपुर।
